Tamil Nadu में आफत वाली बारिश, 2 दिन Schools-colleges बंद रखने के आदेश | वनइंडिया हिंदी

2021-11-08 480

Heavy rains are wreaking havoc in Tamil Nadu. After heavy rains in many parts of Tamil Nadu including Chennai, the India Meteorological Department has predicted more rain in the coming days. Schools in four districts have been ordered to remain closed for the next two days due to heavy rains in Chennai and surrounding areas. NDRF team has been called to help in the rescue work. Roads were waterlogged after heavy rains in Chennai.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भारी बारिश (Heavy rainfall) कहर ढा रही है। तमिलनाडु में चेन्नई (Chennai) समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में भी और बारिश होने की संभावना जताई है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश ने की वजह से चार जिलों के स्कूलों (Schools) को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. बचाव कार्य में मदद के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है. चेन्नई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं।

#TamilNadu #Chennai #HeavyRainfall

Free Traffic Exchange

Videos similaires